My Suggest

शुक्रवार, 28 अक्तूबर 2022

Tent House business || Tent House Business || Business Ideas

बहुत कम पैसे से शुरू करें यह बिजनेस साल के 12 महीने लाखों की कमाई जानिए कैसे करें स्टार्ट ?

यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें महीने में लाखों रुपए कमाया जा सकता है इसका विकास दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है छोटे से छोटे गांव शहर नगर सभी जगह इसकी डिमांड बहुत ज्यादा होती जा रही है

अगर आप बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं यह बिजनेस आपके लिए काफी लाभ दायक होगा हैं 
आपके लिए खास एक बिजनेस लेकर आया हूं अगर आप यह बिजनेस करते हैं तो महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं सभी जानकारी मैं आपको डिटेल के साथ मिलेंगी 
क्या सामान कितनी क्वांटिटी में आपको लेना होगा इससे पहले आपने कहीं भी इस तरीके का पोस्ट नहीं देखा होगा या यूट्यूब पर वीडियो नहीं देखा होगा 
जिसमें आपको सभी सामान के बारे में कितना क्वांटिटी में क्या सामान खरीदना है A To Z सब कुछ इस पोस्ट में आपको मिलने वाला है 
यह एक ऐसा बिजनेस हैं, गांव से लेकर किसी भी शहर, कस्बा, कहीं भी शुरू कर सकते हैं, इसमें कोई घाटा नहीं है. आपकी जिंदगी भर लाखों में कमाई होती रहेगी. अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं विस्तार से...

यह एक ऐसा बिजनेस हैं, गांव से लेकर किसी भी शहर, कस्बा, में भी शुरू कर सकते हैं, इसमें कोई घाटा नहीं है. आपकी जिंदगी भर लाखों मैं कमाई होती रहेगी. इस बिजनेस का नाम टेंट हाउस बिजनेस (Tent Decoration Business) है यह सभी सामान जो हम बताने वाले हैं 

यह जो सामान हम बताने वाले है 1000 व्यक्तियों के कार्यक्रम (function) यह के लिए पूरा हो जाएगा इसे हमने कुछ भागों में वितरित किया है जिससे आपको आसानी से समझ में आ सके ।


टेंट हाउस का बिजनेस शुरू करने के लिए टेंट से जुड़े कई सामानों की जरूरत पड़ती है. टेंट लगाने के लिए लोहे के पाइप की जरूरत होती है. टेंट लग जाने के बाद अब मेहमानों की बेहतर बैठक उनके रुकने की व्यवस्था के लिए कुर्सी या दरी, लाइट, पंखे, गद्दे, सिरहाने और चादर आदि की भी जरूरत पड़ती है, जिसे आपको अधिक मात्रा में सामान खरीदना होगा ।

इन सामानों की है जरूरत 👇👇☺️


 🔴 टेंट आइटम्स ( Tent item )

50 पर्दा
20 सीलिंग (15 × 15) Size
10 दरी
15 मेट (15 × 30) size
5 मेट (15 × 15) Size
50 सेट गद्दा ( तकिया, बेडशीट, कंबल )
200 कुर्सी
200 कुर्सी कवर
20 तख्त (3×6)
3 सीडिया (8 फीट) ( घोड़ी, नसेनी सीडी )
30 टेबिल 
5 गोल टेबिल
8 पंखा
6 कूलर
15 एल लाइट ( 100 वॉट )
20 भोजन पट्टी
40 खड़ा पाईप ( | )
70 आड़ा पाईप ( _ )
6 ट्रस 10 फीट ( Truss ) 
4 ट्रस 8 फीट ( Truss )
1 डीजे मशीन ( DJ Mashine )
2 साउंड ( Sound )

मेहमानों के खाने–पीने की व्यवस्था के लिए?


मेहमानों के खाने–पीने की व्यवस्था के लिए खाने बनाने एवं परोसने के लिए सभी तरह के बर्तनों की जरूरत पड़ती है. साथ में खाना बनाने के लिए बड़ा गैस चूल्हा गंज कड़ाई होना भी जरुरी है. इसके साथ ही पानी पीने या पानी जमा करने के लिए अन्य कामों में उपयोग के लिए बड़े ड्रम भी होना चाहिए. इसके अलावा आपको डेकोरेशन से संबंधित समान जैसे कारपेट, कई तरह की लाइट, म्यूजिक सिस्टम, अलग – अलग तरह के फूल आदि और भी चीजें खरीदना भी जरूरी है. साथ ही कुछ छोटे-मोटे सामान की जरूरत पड़ती है


🔴 बर्तन सामान ( Bartan Saman )

 
20 गंज ( छोटे से लेकर बड़ा तक )
5 कड़ाई
3 डबल चूल्हा ( भट्टी )
1 डोसा भट्टी
1 रोटी भट्टी
2 सिंगल चूल्हा
35 धामा ( खाना रखने वाला टॉप )
50 सर्विस चम्मच 
25 डिनर सेट ( डोंगा )
20 बाल्टी
2 चाय टेनर
6 झारा
12 स्टील तप
8 डस्टबिन ( dustbin ) (Steel)
4 पलटा
1200 फाइबर प्लेट + चम्मच
15 स्टील ट्रे 
10 पट बेलना ( रोटी बेलन )
10 पानी जार 
20 जग 
1 जलेबी ताई
1 इटली सांचा (बड़ा साइज)
2 लोहा कढ़ाई
10 फाइबर पानी ड्रम
1 खलबट्टा
1 मिक्सी ( दाल मशीन )
5 डबू ( बड़ा चम्मच )
4 चावल झाल
6 कद्दू कस

🔴 लाइट एंड जयमाला सेट ( light and jaymala set )

20 हेलोजान (500 वॉट)
20 हेलोजान पट्टी
20 ग्राउंड फ्लड लाइट
10 बंडल 8mm वायर

जानें कितनी आएगी लागत आएगी ?

यह सभी सामान आपको हमने बताया है 7 से 10 लाख के बीच में मिल जाएगा आप चाहे तो टेंट के शॉप पर जाकर यह सभी सामान का लिस्ट बताकर सभी का प्राइस रेंज जान सकते हैं 

Tent Decoration Business के लागत की बात करें तो, ये आप पर निर्भर करता है कि आप किस स्तर पर Business की शुरूआत करना चाहते हैं. अगर आप Tent Decoration Business में नया हैं और आपके पास पैसों की समस्या हो सकती है 
तो आप इस Business में ज्यादा ना लगाए. 
हालांकि इस Business को आमतौर पर 2 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपए तक की लागत से शुरू किया जा सकता हैं
वहीं, अगर आपके पास फंड की दिक्कत नहीं है तो 10 लाख रुपये तक की लागत लगाकर से शुरू कर सकते है


किसी और टेंट की शॉप पर जाकर पता अवश्य करें कि यह सभी सामान उनके यहां किस प्राइस में मिलने वाला है 
वर्तमान समय में फाइनेंस (Tent House Goods Available at Finance ) की सुविधा भी टेंट की दुकान पर मिलने लगी है 
जिससे किसी के पास अगर कम पैसे हैं या उतना लागत नहीं लगा पा रहे हैं वह सभी सामान फाइनेंस पर भी उठा सकते हैं और फाइनेंस के बारे में दुकान पर अवश्य पूछे यह सभी सामान जो बताया गया है 
आप अपने अनुसार भी ऐसे ले सकते हैं 
या किसी परिचित टेंट व्यापारी से बात करके अपने हिसाब से यह सभी सामान खरीद सकते हैं 
अगर आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए इतना पैसा नहीं है तो अब कुछ सामान बाद में यह सभी सामान ले सकते हैं सिर्फ जितना आपको अभी जरूरत लगता है 
आप ले सकते हैं आपके पास जैसे आर्डर प्राप्त होते जाते हैं आप और इन्वेस्ट कर सामान ले सकते हैं

अगर आपके एरिया में टेंट हाउस का कोई वाला कोई नहीं है तो आप आसानी से 40 से 50 हजार रुपए महीने कमा सकते हैं और शादी के सीजन में लाखों रुपए महीने का कमाया जा सकता है

टेंट हाउस बिजनेस में स्कोप ?


टेंट हाउस (Tent Decoration) का इस्तेमाल ज्यादातर शादियों में या किसी तरह के फंक्शन के किया जाता है हर साल हमारे यहां कितने फंक्शन होते हैं इसीलिए Tent Decoration Business में किसी भी तरह के नुकसान के आसार कम ही नजर आ रहे हैं. वर्तमान समय में गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपने यहां फंक्शन में टेंट जरूर लग जाता है कुछ साल पहले अमीर व्यक्ति ही टेंट का सामान अपने आमा वाया करते थे जिनके पास पैसा हुआ करता था, लेकिन आज के समय में हर कोई टेंट लगवाना पसंद करता हैं. अब शहर के मुकाबले गांव में टेंट हाउस का बिजनेस बहुत ज्यादा चलने लगा है हर एक फंक्शन में गांव में टेंट लगाया जाता है जोकि पहले के समय ऐसा बिलकुल नहीं था.

अपने टेंट हाउस व्यवसाय की मार्केटिंग कैसे करें?

अपने नए व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए आपको मार्केटिंग की आवश्यकता होगी इसके लिए आप अपने नजदीकी न्यूज़पेपर या पंपलेट छपवा कर या रेडियो चैनल पर अपना एडवर्टाइज करवा सकते हैं जिससे आप अपने एरिया में जरूरतमंद व्यक्ति तक अपने व्यवसाय की खबर को पहुंचा सकते है

Tent Flower Decoration Tranning


हमारे यहां पर टेंट और डेकोरेशन का काम भी सिखाया जाता है इसका ट्रेनिंग कराया जाता है जिसके 2 बैच हमारे यहां पर ऑलरेडी कंप्लीट हो चुके हैं 
जिसमें हमारे यहां से जो लोग ट्रेनिंग में आए थे वह लोग सीकर अपने यहां यह बिजनेस करने लगे हैं 
हम यह सभी काम बिल्कुल जीरो से स्टार्ट करते हैं 
जो भी कोई इस काम के बारे में कुछ भी नहीं जानता है उसके बारे में सब कुछ बताया जाता है 
सभी चीजें प्रैक्टिकली खाई और बताई जाती हैं 
इससे आपको ज्यादा से ज्यादा नॉलेज मिल सके कहां से किस मार्केट से आपको क्या सामान खरीदना है 
इस तरीके से आपको डील करना है 
कितना प्राइस मैं आपको किस स्टेज डेकोरेशन गेट डेकोरेशन चार्ज लेना चाहिए 
सभी जानकारी ट्रेनिंग में बताया जाता है 
कितने रुपए लगाओ कराओ टेंट और डेकोरेशन का काम कर सकते हैं है यह सब ट्रेनिंग में बताया जाता है 
ट्रेनिंग की फीस की जानकारी के लिए कांटेक्ट करें 6232491618
ट्रेनिंग हमारे यहां चलती रहती है 
ट्रेनिंग का टाइमिंग 20 दिन से 30 दिन का रहता है 
रुकने की व्यवस्था खाने पीने की व्यवस्था सभी हमारी तरफ से दी जाती है 
4 से 5 घंटे का प्रतिदिन ट्रेनिंग करते है हमारे यहां ट्रेनिंग चलता रहता है आप चाहें हमने कभी भी कांटेक्ट कर सकते हैं और जानकारी ले सकते हैं ट्रेनिंग अभी चल रहा है या नहीं

🔴 ट्रेनिंग में हमारे द्वारा क्या-क्या सिखाया जाता है यह सभी यहां पर दिया गया है ।

Tent house Tranning, Flower Decoration Tranning, Tent House Tranning

Tent Decoration Business list  photos 👇


Tent house Saman list

Tent house ka saman

Tent house decoration business list

Flower Decoration business



1.Stage Decoration के बारे मैं जाने और Photos के लिऐ ( Click Here )

2.Car Decoration के बारे मैं जाने और Photos के लिए .( Click Here )





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad